Yoga Tips: शरीर को लचीला और एनर्जी से भरपूर बनाने के लिए करें ये योगासन, जानें आसान विधि

शरीर को लचीला और एनर्जी से भरपूर बनाने के लिए करें ये योगासन, जानें आसान विधि
Yoga Tips: शरीर को हमेशा एनर्जी से भरपूर और लचीला बनाने के लिए कुछ आसान योगा जरूर करें l

Yoga Tips: ऑफिस में लगातार बैठकर काम करने से शरीर अकड़ जाती है l शरीर से लचीलापन धीरे धीरे खत्म होने लगता है l इसकी वजह से धीरे धीरे शरीर में बीमारियां भी होने लगती है l जैसे कमर दर्द, गर्दन दर्द और ना जाने कौन सी छोटी छोटी समस्या l इसीलिए शरीर में जकड़न को कम करने के लिए लगातार एक्सरसाइज, स्ट्रेचिंग और योगासन करते रहना चाहिए l ये हमारे शरीर को ना सिर्फ फिजिकली फिट रखता है बल्कि मेंटली भी हमारे शरीर को सही रखता है l बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी इसीलिए हमेशा योगा करती रहती है l जिसकी वजह से वो फ़िल्मों में हमेशा फिट नज़र आती हैं l जानिये कौन कौन से आसान योगा आप कर सकते हैं l

स्ट्रेच पल्स आसन

इस आसन से शरीर को ऐक्टिव और लचीला रखने में काफी मदद मिलती है l किसी भी बड़ी एक्सरसाइज जैसे रनिंग और जिम से पहले स्ट्रेचिंग करनी बहुत जरूरी होती है l लेटरल स्ट्रेच पल्स कमर, रीढ़ की हड्डी की के लिए फायदेमंद माना जाता है l साथ ही ये जांघों और कंधों को फैलाते हैं l

साइड ट्विस्ट करे

साइड ट्विस्ट करने के कई सारे फायदे होते हैं l यह खासकर पेट के लिए फायदेमंद होता है l इसके साथ ही ये गर्दन, कंधे और हाथों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है l

कैमल पोज करें

कैमल पोज शरीर में लचीलेपन को बढ़ाते है l यह पीठ के लिए काफी असरदार होते है l इससे रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाने और मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है l

लो लंज आसन

लो लंज को अंजनेयासन के नाम से भी जाना जाता है l इसमें शरीर के नीचे के हिस्से में होने वाली जकड़न और तनाव को कम किया जाता है l इसको करने से संतुलन और एकाग्रता बढ़ती है l ये आसन शरीर के निचले हिस्से की ताकत और लचीलेपन को बढ़ाता है l

Tags

Next Story