Skin Care: सर्दियों में विटामिन E कैप्सूल लगाने का सही तरीका, मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

सर्दियों में विटामिन E कैप्सूल लगाने का सही तरीका, मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
X
Skin Care: सर्दियों में कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए आप विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं l

Skin Care: सर्दियों में त्वचा काफी रूखी हो जाती है इसके लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं l लेकिन उसका कोई असर उनके चेहरे पर नहीं दिखाई देता l इससे छुटकारा पाने के लिए कई लोग चेहरे पर विटामिन E कैप्सूल का भी इस्तेमाल करते हैं l इसके इस्तेमाल से चेहरे पर असर तो होता ही है लेकिन इसे लगाने का तरीका हर किसी को नहीं पता होता l

विटामिन E कैप्सूल लगाने के तरीके

अगर आपकी स्किन डैमेज और रूखी हुई है तो आप विटामिन E कैप्सूल को एलोवेरा में मिलाकर लगा सकते हैं l इसके लिए आप इसके मिश्रण को बनाकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं और रोज रात में सोने से पहले लगा सकते हैं l और सुबह अपना चेहरे पानी से अच्छे से धुल लें l एक बात का ध्यान रखे कि इसे रात में लगाने के बाद थोड़ी देर अच्छे से मसाज करें l

चमकदार त्वचा के लिए

अगर आप चेहरे पर दाग धब्बों से परेशान हैं तो विटामिन E कैप्सूल काफी फायदेमंद होता है l इसके लिए आप विटामिन E कैप्सूल को चावल के पानी में मिलाकर लगा सकते हैं l इसके लिए आप सबसे पहले चावल को उबाल ले और उसके बाद उसमे विटामिन E कैप्सूल मिलाकर चेहरे से गर्दन तक लगाएं l

काले घेरे हटाए

अगर आपके आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो विटामिन E कैप्सूल काफी फायदेमंद होता है l इसके लिए आप पहले कैप्सूल को कांच के बर्तन में निकाल लें उसके बाद उसमे नींबू मिलाकर लगाएं l

Tags

Next Story