चुनावी मोड में कांग्रेस, उम्मीदवारों के चयन के लिए करवा रही तीन तरह के सर्वे
भोपाल। नंवबर में होने वाले मपर्् विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है।चौदह वर्ष का वनवास भोग रही कांग्रेस अब सत्ता में वापस आने के लिए कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। गुजरात चुनाव में क्चछ्वक्क के लिए मुश्किलें खड़ा करने वाला राहुल गांधी का फॉर्मूला एमपी में भी लागू किया जाएगा। कांग्रेस ने इस बार अपने प्रत्याशियों का चयन सर्वे के माध्यम से करने का फैसला किया है , इसके लिए तीन तरह के सर्वे करवा रही है। सर्वे करने के लिए दो अलग अलग तरह की टीमें बनाई गई है,ये वही टीमे है जिन्होंने गुजरात और कर्नाटक में सर्वे कर जीत हासिल की थी।
दरअसल, मप्र के कांग्रेस उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्र प्रभात शेखर ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन के लिए तीन तरह के सर्वे करवा रही है ।इसमें सर्वे के लिए गुजरात और कर्नाटक में सर्वे करने वाली दो टीमों को बुलाया गया है। वे अपने स्तर पर सर्वे कर रही है। वही एक सर्वे कमलनाथ और राहुल गांधी भी अलग करवा रहे है, ताकी कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरे और मौजूद सरकार को मात दे सके।सूत्रों के मुताबिक पार्टी में सैद्धांतिक रूप से तय हुआ है कि 2013 के चुनाव में 5 हजार से कम वोट से हारे प्रत्याशियों को प्राथमकिता में रखा जाएगा।