कांग्रेस को प्रदेश की जनता देगी राफेल आरोप का जवाब : पात्रा
भोपाल/स्वदेश वेब डेस्क। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना है कि राफेल के मुद्दे पर झूठा आरोप लगाने वाले राहुल गांधी व कांग्रेस को प्रदेश की जनता चुनाव में करारा जवाब देगी।
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ताओं, पेनलिस्ट और मीडिया प्रभारियों की बैठक लेने राजधानी आए संबित पात्रा ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि जहां तक राफेल के मुद्दे की बात है तो सबको पता है आरोप झूठा है और प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस लगा रही है प्रदेश की जनता राहुल गांधी और कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी । उन्होने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जहां जाते हैं वहा कांग्रेस चुनाव हारती हैं। प्रदेश में भी राहुल इन दिनो सक्रिय है इसलिए यहा भी कांग्रेस की हार होगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज के काम के भरोसेे यहां भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी ।गंगा पर कानून बनाने की अनशन की मांग को लेकर देह त्याग चुके जीडी अग्रवाल के सवाल पर संबित पात्रा संतोष जनक उत्तर नही दे सके।
आज लेंगे बैठक
पात्रा को मध्यप्रदेश में पार्टी के मीडिया विभाग के समन्वय की जिमेदारी सौंपी गई है। शनिवार 13 अक्टूबर को पात्रा भाजपा के प्रवक्ताओं, पेनलिस्ट और मीडिया प्रभारियों की बैठक लेंगे। इसमें पात्रा प्रदेश के नेताओं को टिप्स देंगे कि विधानसभा चुनाव के नजरिए से मीडिया के सामने पार्टी का पक्ष किस तरह रखना है, विपक्षी दल के नेताओं को कैसे हावी नहीं होने देना है। उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 14 और 15 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। रविवार को सागर और होशंगाबाद संभाग के कार्यकर्ता समेलन लेने के बाद शाह भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे। शाह के दौरे से पहले राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का भोपाल दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पात्रा को पार्टी ने विधानसभा चुनाव तक मप्र भाजपा के मीडिया विभाग में समन्वय की जिमेदारी सौंपी है। इसी दृष्टि से पात्रा का पहला दौरा शनिवार को है। इस दौरान पात्रा पार्टी का पक्ष रखने वाले सभी नेताओं के साथ बात करेंगे। मीडिया में डिबेट में जाने से पहले विषय की क्या और कैसी तैयारी करना है, इस बारे में सभी प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। प्रतिदिन मीडिया विभाग की बैठक करने सहित किस विषय पर कौन बात करेगा, इसकी गाइडलाइन भी तैयार करेंगे।