समाजवादी पार्टी ने भी शुरू की टिकटों को लेकर माथापच्ची
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने भी अब टिकटों को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सपा ने चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों ने 3 अक्टूबर तक आवेदन बुलाए हैं। सपा के प्रदेश कार्यालय में यह आवेदन जमा किए जा सकते हैं। इधर प्रदेश संगठन ने विभिन्न संभागों में प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने बताया कि ओरछा में पार्टी ने चुनाव प्रचार समिति की बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि 3 अक्टूबर तक उम्मीदवारों से आवेदन बुलाए जाएं। इसके बाद ये आवेदन राष्ट्रीय नेतृत्व के पास भेजे जाएंगे। चुनाव प्रचार समिति की बैठक में पूर्व मंत्री जगदेव सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष गौरी यादव, सांसद चंद्रपाल, सांसद विसंभर निषाद सहित 21 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश कार्यकारिणी एवं विधानसभा अध्यक्षों की बैठक आगामी 3 अक्टूबर को भोपाल में होगी। इस बैठक में उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा होगी।