प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क होंगे डिजिटल एक्स-रे

प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क होंगे डिजिटल एक्स-रे
X
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में मरीजों को डिजिटल एक्स-रे सहित अन्य एक्स-रे सेवा मुफ्त में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं

भोपाल। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में मरीजों को डिजिटल एक्स-रे सहित अन्य एक्स-रे सेवा मुफ्त में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के संचालक डॉ. पंकज जैन द्वारा जारी आदेश में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सभी सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि अस्पतालों में मरीज को डिजिटल एक्स-रे की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाए। सभी सीएमएचओ इस संबंध में आगामी कार्रवाई करें, ताकि मरीजों को मुफ्त सुविधा मिल सके।

ज्ञात रहे कि शासन स्तर पर शिकायतें पहुंची थीं कि प्रदेश के कुछ स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीजों से डिजिटल एक्स-रे की जांच में शुल्क लिया जा रहा है। इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए विभाग ने यह आदेश जारी किए हैं। जिसमें कहा है कि डिजिटल एक्स-रे मशीन एक्स-रे मशीन का उन्नत स्वरूप है। हालांकि यह आदेश बाहर आने में तीन महीने लग गए हैं। यह आदेश 7 फरवरी 2023 को जारी हुए थे लेकिन कहां दबे रहे यह अधिकारियों की कार्यप्रणाली को उजागर करता है।

Tags

Next Story