कोरोना कहर : इंदौर में 110 लोगों को मिला संक्रमण, प्रदेश में आकड़ा 1100 के पार

कोरोना कहर : इंदौर में 110 लोगों को मिला संक्रमण, प्रदेश में आकड़ा 1100 के पार
X

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। आज सुबह दिल्ली से आई जाँच रिपोर्टों में 110 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होम की पुष्टि हुई हैं। शहर में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 696 हो गई हैं। इंदौर में कोरोना संक्रमण से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 37 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

जानकारी के अनुसार शहर में आज निकले कोरोना संक्रमितों को पहले क्वारंटाइन किया हुआ है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने दो नए अस्पताल भी चिन्हित किए हैं। कोरोना संक्रमण अब तक शहर के 159 क्षेत्रो में फैल चूका है। जिसमें रानीपुरा, दौलतगंज, टाटपट्टी बाखल, चंदन नगर, खजराना और आजाद नगर जैसे इलाके संक्रमण के प्रमुख गढ़ बनकर उभरे हैं। अधिकारीयों का कहना है की जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है,वह पहले से ही क्वारंटाइन में रखा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Tags

Next Story