- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
उपचुनावों से पहले कांग्रेस को लगा झटका, 200 से अधिक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल
भोपाल। प्रदेश में चल रहें कोरोना आपदा के बीच राजनैतिक पार्टियों ने उपचुनावों की तैयारियां भी शुरू कर दी है। आज कांग्रेस के 200 से अधिक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए| उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता ली।
दरअसल, आज रायसेन जिले के 200 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।उपचुनावों से ठीक पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होना,उसके लिए बड़ा झटका है। इसअवसर पर पूर्व विधायक प्रभु राम चौधरी व विधायक रामपाल सिंह उपस्थित रहे।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि "आज @BJP4MP की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा परिवार का हिस्सा बने रायसेन के सभी 200 साथियों का स्वागत करता हूँ। आशा है कि आप सभी अंत्योदय के उत्थान के लक्ष्य को पूरा करने में जुटेंगे और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के #NewIndia के निर्माण में अपना योगदान देंगे।"
बता दें इससे पहले 18 मई को सांवेर के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।
आज @BJP4MP की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा परिवार का हिस्सा बने रायसेन के सभी 200 साथियों का स्वागत करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 23, 2020
आशा है कि आप सभी अंत्योदय के उत्थान के लक्ष्य को पूरा करने में जुटेंगे और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के #NewIndia के निर्माण में अपना योगदान देंगे। https://t.co/yvJy4Q1j7x