आबकारी विभाग के 27 अधिकारी स्थानांतरित: तीन डीसी, 24 एसी और डीईओ बदले

तीन डीसी, 24 एसी और डीईओ बदले
X

भोपाल, विशेष संवाददाता। वाणिज्यिक कर विभाग ने गुरूवार को विभाग के 27 शीर्षस्थ आबकारी अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए। इनमें 3 आबकारी उपायुक्त एवं 24 सहायक आबकारी आयुक्त एवं जिला आबकारी अधिकारी शामिल हैं। वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी भोपाल सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा को सहायक आबकारी आयुक्त, राज्य स्तरीय उड़नदस्ता, भोपाल के पद पर पदस्थ किया गया है।

इन उपायुक्तों के हुए स्थानांतरण

- मुकेश नेता, संभागीय उड़नदस्ता इंदौर से मुख्यालय ग्वालियर

- संजय तिवारी, संभागीय उड़नदस्ता उज्जैन से संभागीय उड़नदस्ता, इंदौर

- हर्षवर्धन राय, एसी, राज्य स्तरीय उड़नदस्ता, भोपाल से संभागीय उड़नदस्ता, उज्जैन

डीसी, डीईओ के जिले और प्रभार बदले

नाम जिला

- राजनारायण सोनी उज्जैन से धार

- अभिषेक तिवारी खरगौन से इंदौर

- दीपक अवस्थी सागर से रायसेन

- संजीव दुबे ग्वालियर से जबलपुर

- विक्रमदीप सागर धार से उज्जैन

- वीरेन्द्र धाकड़ बुरहानपुर से भोपाल

- सत्यनारायण दुबे ग्वालियर से खरगौन

- सुश्री विभा मरकाम सतना से कटनी

- श्रीमती कीर्ति दुबे रीवा से सागर

- नवीन चन्द्र पाण्डे भोपाल से सतना

- मनीष खरे इंदौर से ग्वालियर

- दीपम रायचुना डीईओ भोपाल से राज्य उड़नदस्ता

- श्रीमती वंदना पाण्डेय रायसेन से भोपाल

- रामकृष्ण बघेल कटनी से रीवा

- एनपी सिंह नर्मदापुरम से नीमच

- राजीव द्विवेदी धार से आगर मालवा

- राधेश्याम राय धार से निवाड़ी

- संतोष सिंह खण्डवा से सीधी

- बद्रीलाल दांगी शाजापुर से मंदसौर

- महेश गौड़ गुना से भिण्ड

- कमल सिकरवार देवास से श्योपुर

- रंमहंस पचौरी इंदौर से डिंडौरी

- मुकेश मौर्य विदिशा से पन्ना

- संतोष कुमार ङ्क्षसह पन्न से सागर

Next Story