मप्र में शाम 6 बजे तक 66.12 प्रतिशत मतदान हुआ, राजगढ़ में सबसे ज्यादा 72.99%, भिंड में सबसे कम 52.91%

मप्र में शाम 6 बजे तक  66.12 प्रतिशत मतदान हुआ, राजगढ़ में सबसे ज्यादा 72.99%, भिंड में सबसे कम 52.91%
X
विधानसभा स्पीकर ने ग्वालियर में डाला वोट

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 9 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। शाम 6 बजे तक प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर 66.12 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले और दूसरे चरण में कम मत प्रतिशत को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं में वोट के प्रति जागरूकता अभियान को बढ़ाया गया है। इस वजह से तीसरे चरण में लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा। वहीं, गर्मी को देखते हुए बूथों और मतदान केंद्र में पानी के साथ छाया की व्यवस्था की गयी है।

चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक मुरैना: 55.77% , भिंड: 52.91%, ग्वालियर: 58.86%, गुना: 69.34%, सागर: 62.06%, विदिशा: 70.35%, भोपाल: 60.99%, राजगढ़: 72.99%, बैतूल: 69.68% मतदान हुआ।

विधानसभा स्पीकर ने वोट डाला -


मप्र के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को ग्वालियर के बीईओ कार्यालय परिसर स्थित शा. प्राथमिक विद्यालय बारादरी मुरार में मतदान किया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ग्वालियर तानसेन रोड पर बीटीआई स्कूल पहुंचकर अपना वोट डाला।वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने मंगलवार को ग्वालियर के भगत सिंह नगर स्थित एबेंजर स्कूल के पोलिंग बूथ में मतदान किया।

दिग्विजय सिंह ने वोट डाला -


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भोपाल में श्यामला स्थित पोलिंग बूथ क्रमांक 113 में सपत्नीक मतदान किया। मतदान के पहले उन्होंने भोपाल के जवाहर चौक स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज के दर्शन कर विधिवत पूजा पाठ भी की।

Tags

Next Story