मप्र की 34 सीटों महिलाओं ने पुरुषों से की ज्यादा वोटिंग, यहां लाड़ली बहना योजना ने क्या डाला असर ? देखें परिणाम

मप्र की 34 सीटों महिलाओं ने पुरुषों से की ज्यादा वोटिंग, यहां लाड़ली बहना योजना ने क्या डाला असर ? देखें परिणाम

भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों से पर्दा उठा चुका है। भाजपा ने प्रचंड जीत के साथ बहुमत हासिल करते हुए सत्ता की चाबी पा ली है। इसके पीछे का कारण लाड़ली बहना योजना को माना जा रहा है। बता दें की 230 में से 34 सीटों पर महिलाएं वोटिंग में अव्वल रहीं। अन्य 96 सीटों पर पुरुषों की वोटिंग अधिक रही।1 भोपाल मध्य को छोड़ महिला वोटिंग वाली सभी सीटें विंध्य-महाकौशल की हैं।

लाड़ली बहना वाली इन 34 सीटों में से 26 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है, वहीँ कांग्रेस के खाते में 8 सीट गई है।

जानिए सभी 34 सीटों का हाल -



Tags

Next Story