- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
Action on Child Labor In Liquor Factory: सीएम मोहन के आदेश के बाद शराब फैक्ट्री में बालश्रम पर कार्रवाई, इतने अधिकारी सस्पेंड
Action on Child Labor In Liquor Factory: भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सीएम मोहन यादव के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां के सोम डिस्टलरी में नाबालिग बच्चों से काम कराया जा रहा था, जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। जिसके बाद प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी और तीन आबकारी उप निरीक्षक सस्पेंड कर दिए गए हैं।
इस मामले में ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने लिखा मामले की पूरी जानकारी ली गई है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। सीएम मोहन यादव ट्वीट कर आगे लिखा की यह मामला बेहद गंभीर है। इस संबंध में श्रम, आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की है और समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रायसेन जिले में फैक्ट्री पर छापे के दौरान बालश्रम का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 15, 2024
यह मामला बेहद गंभीर है। इस संबंध में श्रम, आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की है और समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की…
जानकारी के मुताबिक, रायसेन में बाल संरक्षण आयोग की टीम ने आज सोम डिस्टलरी में औचक निरीक्षण किया था, जिसके बाद फैक्टरी में 50 नाबालिग बच्चे शराब बनाते हुए मिले थे। बता दें कि बाल संरक्षण आयोग की टीम ने आज सोम डिस्टलरी में औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान 50 नाबालिग बच्चे शराब बनाते हुए मिले थे। इनमें 20 नाबालिग लड़कियों को भी शराब बनाने के काम में लगाया गया था। बाल आयोग को निरीक्षण के दौरान बच्चों की हाथ की स्किन झुलसी मिली थी।