- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
कठमई के पास पलटी एंबुलेंस, छह लोग घायल
शिवपुरी। बुधवार की देर रात ग्वालियर से मरीज को छोड़कर वापस लौट रही एक एंबुलेंस कठमई बस्ती के पास स्थित स्टार बैली कॉलोनी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे एंबुलेंस में सवार 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्तीर् कराया गया है। घटना रेलवे लाइन के पुल पर चल रहे रिपेयरिंग के कार्य के चलते घटित हुई, क्योंकि यातायात को सिंगल लाइन पर डायवर्ड कर दिया गया था।
जानकारी के अनुसार आनंदपुर ट्रस्ट की एक एंबुलेंस मरीज को लेकर ग्वालियर गईर् थी, और वहां से मरीज को छोड़ने के बाद वापस लौट रही थी। बताया जाता है कि एंबुलेंस में 6 लोग सवार थे, जो शिवपुरी की ओर आ रहे थे। रात्रि में जैसे ही एंबुलेंस कठमई क्षेत्र में स्थित स्टार बैली कॉलोनी के सामने पहुंची, जहां रेलवे लाइन के पुल की रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था। इस कारण यातायात को सिगल लाइन पर छोड़ा गया था, तभी सामने से एक अन्य वाहन आ गया, जिससे एंबुलेंस का चालक नियंत्रण खो बैठा और एंबुलेंस सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई।
पुलिया से टकराई बाइक, समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, घायल की मौत
रन्नौद में एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे बाइक चला रहा युवक रामेश्वर आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाने के लिए वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची और घायल रामेश्वर ने मौके पर ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। मृतक ढेंकुआ गांव का रहने वाला था, और किसी काम से रन्नौद आया था, जहां से काम निपटा कर वह बाइक से अपने गांव वापस लौट रहा था, तभी वह दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।