विधानसभा सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष सिंघार की पत्नी ने लगाया प्रेमिका की हत्या का आरोप

विधानसभा सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष सिंघार की पत्नी ने लगाया प्रेमिका की हत्या का आरोप
X
वकील के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय में लगाई याचिका

भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र में सरकार की घेराबंदी की तैयारी कर रहे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सत्र से पहले खुद के घर में ही घिरते दिखाई पड़ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष की दूसरी पत्नी प्रतिमा मुदगल (चुनाव आयोग में दिए शपथ पत्र के अनुसार) ने अपने वकील के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय में याचिका लगाई है। जिसमें 4 साल पहले नेता प्रतिपक्ष के भोपाल स्थित शाहपुरा वाले घर में सोनिया भारद्वाज के आत्महत्या मामले में मप्र उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले को निरस्त कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। याचिका में प्रतिमा मुदगल ने प्रेमिका की आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या के आरोप लगाए हैं।

क्या है मामला

दरअसल, प्रतिमा मुदगल उमंग सिंघार की दूसरी पत्नी हैं। उन्होंने अपने वकील वीवी गौतम के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है। गौतम ने बताया कि उमंग सिंघार के घर में उनकी प्रेमिका सोनिया भारद्वाज ने आत्महत्या की थी। 16 मई 2021 को शव मिला था। असल में वह हत्या थी। पुलिस ने हत्या की जगह आत्महत्या का प्रकरण दर्ज किया था। जिसे मप्र उच्च न्यायालय ने बाद में निरस्त भी कर दिया था। गौतम ने कहा कि इसमें उनके पुलिस अफसर बहनोई ने भी मदद की थी। उच्च न्यायालय के फैसले के 2 साल बाद सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने के सवाल पर वकील गौतम ने बताया कि उनकी पक्षकार प्रतिमा मुदगल को अभी पता चला कि उच्च न्यायालय से सिंघार के खिलाफ एफआईआर निरस्त हो चुकी है। उनके अनुसार उमंग सिंघार ने प्रतिमा मुदगल को भी मारने की कोशिश की। धारा 142 की अपील में प्रेमिका की आत्महत्या मामले में सिंघार पर कई आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में उमंग सिंघार से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल बंद मिला।

Next Story