बैतूल हरदा लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत

बैतूल हरदा लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत
X

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी

अब तक की चुनाव प्रक्रिया स्थगित होगी, कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग को जानकारी भेजी

भोपाल। बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी उम्र 50 की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। आज मंगलवार दोपहर को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंँचे थे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अशोक को बहुजन समाज पार्टी ने बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था। वे पिछली बार भी बीएसपी के टिकट पर ही यहां से चुनाव लड़े थे।

अशोक भलावी बैतूल के पास सोहागपुर गांव के रहने वाले हैं। वे सब्जी के व्यापारी थे। सूत्र के माध्यम से दिवंगत श्री भलावी की बहू माधुरी ने बताया कि आज दोपहर करीब 2 बजे उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद बैतूल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

श्री भलावी बैतुल जनपद के सदस्य भी रह चुके हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। जबकि इसके पहले वह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे। पांचवी क्लास तक पढ़े अशोक भलावी के चार बेटे हैं। उनका अंतिम संस्कार कल बुधवार को उनके गृह ग्राम सोहागपुर में होगा।

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से बात नही हो पाई। इस संबंध मे आमला सारनी के सहायक रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी बैतुल कलेक्टर महोदय ने श्री अशोक भलावी की मृत्यु के संबंध में रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी है। अब वहां से जैसे भी निर्देश प्राप्त होंगे वैसी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया अब तक हुई चुनाव की प्रक्रिया स्थगित कर फिरसे प्रक्रिया को दोहराया जाएगा। यानी कल तक हुई फॉर्म वापसी तक की प्रक्रिया अब निरस्त मानी जाएगी।

Tags

Next Story