भाजपा ने मप्र से वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर समेत चार उम्मीदवारों को दिया राज्यसभा का टिकट

भाजपा ने मप्र से वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर समेत चार उम्मीदवारों को दिया राज्यसभा का टिकट
X
वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर को टिकट मिलने से उनके समर्थकों में काफी उत्साह है

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। मप्र की पांच सीटों में से चार उम्मीदवार घोषित कर दिए है। एक पर मंथन जारी है। सीएम डॉ मोहन यादव ने भाजपा प्रत्‍याश‍ियों को बधाई दी है।

भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री एल . मुरुगन को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। वहीँ तीन अन्य सीटों पर नए उम्मीदवार शामिल हैं। जिसमें उमेश नाथ महाराज, माया नरोलिया, बंसी लाल गुर्जर का नाम शामिल है। इस सूची में वर्तमान सदस्‍य अजय प्रताप सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, राजमणि पटेल और कैलाश सोनी का नाम नहीं है। डॉ मुरुगन के साथ इन सदस्‍यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्‍त हो रहा है।

जानिए कौन है चार उम्मीदवार - '

उमेश नाथ महाराज -

वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए

भाजपा उम्मीदवारों में शामिल बाल योगी उमेश नाथ महाराज के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है। उमेश नाथ महाराज उज्जैन से है। वह उज्जैन में स्थित श्री क्षेत्र वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर है। वह वाल्‍मीकि समाज के उत्‍थान और विकास के लिए लगातार कार्यरत हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था और वह इन्हें अपना गुरु भी मानते थे। कांग्रेस के साथ ही बालयोगी उमेशनाथ महाराज भाजपा से भी जुड़े रहे है। गृह मंत्री अमित शाह से लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का हर बड़ा नेता जो उज्जैन आता है, वह वाल्मीकि धाम पहुंचकर उमेश नाथ महाराज से मुलाकात जरूर करता है।

बंसीलाल गुर्जर -

मंदसौर के बंसीलाल गुर्जर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।

माया नरोलिया -

मप्र के नर्मदापुरम निवासी माया नारो‍लिया महिला मोर्चा की प्रदेश अध्‍यक्ष हैं।

डॉ एल मुरुगन -

डॉ लोगनाथन मुरुगन पहले भी मध्‍य प्रदेश से राज्‍यसभा में गए हैं। वे वर्तमान में मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं। वे भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। बाल योगी उमेश नाथ उज्जैन पीठाधीश्वर हैं।

27 फरवरी को मतदान -

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग करवाई जाएगी और नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है।

Tags

Next Story