मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ Tweet को लेकर भाजपा ने कांग्रेस मीडिया प्रभारी पर दर्ज कराई FIR

मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ Tweet को लेकर भाजपा ने कांग्रेस मीडिया प्रभारी पर दर्ज कराई FIR
X

कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने एफआईआर दर्ज होने के बाद ट्वीट कर सरकार पर किया कटाक्ष

क्राइम ब्रांच थाने में कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा के खिलाफ की गई शिकायत

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बारे में सोशल मीडिया पर कूटरचित एवं भ्रामक ट्वीट करने पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। रविवार को भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा एवं सदस्य राहुल श्रीवास्तव ने भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर दस्तावेजों के साथ लिखित में शिकायत की और केके मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा द्वारा रविवार की सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर एक फर्जी एवं कूटरचित वीडियो केबीसी का बताकर जारी किया। मिश्रा ने साजिश के तहत मुख्यमंत्री को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया। जब सोशल मीडिया पर झूठे ट्वीट को लेकर उनकी फजीहत हुई तो उन्होंने फर्जी वीडियो को हटा दिया। इससे साफ है कि कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री बन गई है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने क्राइम ब्रांच थाने में केके मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सुनिश्चित हार से हताश कांग्रेसी, ले रहे झूठ का सहारा

पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि चुनाव में मिलने वाली करारी हार से कांग्रेस हताश और निराश है इसलिए कांग्रेस नेता लगातार झूठ एवं अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब कांग्रेस ने इरादतन फेक न्यूज फैलाई है। वह पहले भी ऐसा करती रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी एक चैनल के नाम से फर्जी ओपिनियन पोल साझा करते हुए दिग्विजय सिंह जीत का दावा कर रहे थे, बाद में उस चैनल ने ही उनके झूठ को उजागर कर दिया था। खरगोन दंगे के समय भी कहीं और की मस्जिद को खरगोन की बताकर मिस्टर बंटाधार ने ट्वीट किया था और बाद में ट्वीट डिलीट करके भाग गए। इसी तरह पाकिस्तान की सड़क को भोपाल की सड़क बताकर करप्शन का आरोप लगाया था, बाद में वो ट्वीट भी डिलीट किया। दिग्विजय सिंह ने दमोह जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुंडलपुर को लेकर फर्जी ट्वीट किया था, इसके लिए उनपर मुकदमा भी दर्ज हुआ। इसी तरह एक भ्रष्टाचार को लेकर एक फर्जी चिट्टी का फर्जीवाड़ा किया था, जिसकी पोल खुल गई। दिग्विजय सिंह और उनके चेले जानबूझकर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।

Tags

Next Story