- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
भाजपा नेता पीएम की अपील का कर रहें उल्लंघन - नरेंद्र सलूजा
भोपाल। प्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने अपने एक बयान में सीएम और भाजपा अध्यक्ष पर लॉकडाउन के नियमों का उललंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की इस महामारी में एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी को रोकने लोगों से मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की है।जिसका देश की जनता निरंतर पालन कर रही है।वहीं मध्यप्रदेश में भाजपा के नेता -प्रधानमंत्री की इस अपील का मजाक उड़ा रहे है।
सलूजा ने कहा की भाजपा ने उपचुनावों की तैयारियों के चलते आज बीजेपी कार्यालय में सांवेर के कुछ नेताओं को, मुख्यमंत्री चौहान व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश दिलाया गया। इस दौरान सीएम एवं भाजपा अध्यक्ष ने बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया नेताओं के गलों में भाजपा का दुपट्टा डाला। इस दौरान किसी ने भी चेहरों पर मास्क नहीं लगाया था। उन्होंने कहा की इस लापरवाही को देखते हुए मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर देना चाहिए क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है।सलूजा ने कहा की इन नेताओं ने भाजपा में शामिल होने के लिए प्रदेश के एक हॉट स्पॉट जिले इंदौर से दूसरे हॉट स्पॉट जिले भोपाल तक का सफर किया। बिना सोशल डिस्टेंसिंग इन्होने यात्रा की इसके लिए इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। कोरोना के सारे नियम व प्रोटोकॉल का पालन करना क्या सिर्फ जनता के लिए आवश्यक हैं?'