मप्र में भाजपा ने जारी की पांचवी सूची, 92 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

bjp mp
X

मप्र में भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं सूची 

ग्वालियर पूर्व से मायासिंह को मिला टिकट, पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके को मंडला से भाजपा ने उतारा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में 92 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इस सूची में पार्टी ने 3 मंत्रियों समेत कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश का टिकट काट दिया है।

प्रमुख बातें

- कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश और 3 मंत्रियों के टिकट कटे, 2 सीटें अब भी होल्ड

- 3 मंत्री ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन के नाम इस सूची में नहीं है।

- बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसने को टिकट दिया गया है।

- 5वीं सूची के साथ ही बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

- पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके को मंडला से भाजपा ने उतारा

- भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे को जबलपुर उत्तर से मिला टिकट

- भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी को भोपाल दक्षिण - पश्चिम से मिला टिकट

मेहगांव से मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट कटा, पूर्व विधायक राकेश शुक्ला को दिया मौका

ग्वालियर -चंबल की सीटों पर टिकट

- श्योपुर की विजयपुर सीट से श्री बाबूलाल मेवरा को टिकट मिला

- मुरैना की जौरा सीट से सूबेदार सिंह रजौधा को टिकट दिया

-भिंड सीट से नरेंद्र सिंह कुशवाह

- भिंड के मेहगांव सीट से मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट कटा, पूर्व विधायक राकेश शुक्ला को दिया मौका

ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने नारायण सिंह कुशवाह को विधानसभा टिकट मिलने पर दी बधाई

- ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा से नारायण सिंह कुशवाह को टिकट मिला

- ग्वालियर पूर्व से पूर्व मंत्री माया सिंह को टिकट मिला

-दतिया की भांडेर विधानसभा से निवर्तमान विधायक रक्षा सिरोनिया की जगह घनश्याम पिरोनिया को टिकट मिला

-शिवपुरी की पोहरी से सुरेश राठखेड़ा को टिकट

-शिवपुरी से देवेंद्र जैन को टिकट

- बमोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया को टिकट मिला

माया सिंह को समर्थकों ने बधाई दी

17 नवंबर को मतदान

बता दें कि शुक्रवार देर रात दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 94 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हुआ। जिसके बाद पार्टी ने 92 सीटों पर नामों की घोषणा कर दी।पार्टी अब तक पांच सूचियों में 228 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। 2 सीटों पर नामों का एलान होना बाकी है। बता दें की मप्र में सभी 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। वहीँ 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा।

देखें पूरी सूची -




















Tags

Next Story