- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
बसपा ने जारी की दूसरी सूची, किस सीट पर कौन उम्मीदवार, देखें लिस्ट
भोपाल। उपचुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही सभी दलों एवं नेताओं की चनावी क्षेत्र में सक्रियता बढ़ गई है। इन चुनावों के जरिये सत्ता में वापसी की रह तलाश रही कांग्रेस दो सूची जारी कर 24 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इसी कड़ी में आज बहुजन समाज पार्टी ने दूसरी सूची जारी करते हुए 10 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इससे पहले पार्टी ने 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था।
बसपा ने कांग्रेस से नाराज होकर बसपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री महेंद्र बौध्द को भांडेर से टिकट दिया है।वह कांग्रेस द्वारा फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी बनाये जाने से नाराज थे। ग्वालियर -चंबल अंचल में हॉट सीट मानी जा रही ग्वालियर विधानसभा पर हरपाल मांझी को टिकट दिया है। यहाँ कांग्रेस ने सुनील शर्मा को मैदान में उतारा है।वहीँ भाजपा की ओर से मंत्री प्रद्युमन सिंह संभावित प्रत्याशी है। उनके नाम की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकि है। वहीँ ग्वालियर पूर्व से भाजपा के मुन्नालाल एवं कांग्रेस सतीश सिकरवार के खिलाफ महेश बघेल को टिकट दिया है। इसके अलावा इंदौर अंचल की हॉट सीट सांवेर से विक्रम सिंह गहलोत को टिकट दिया है। जिनका मुकाबला भाजपा के मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू से है।
18 सीटों पर बसपा के उम्मीदवार -
हरपाल मांझी (ग्वालियर )
महेश बघेल (ग्वालियर पूर्व )
संतोष गौड़ (ग्वालियर - डबरा)
सोनेराम कुशवाहा ( मुरैना -जौरा )
रामप्रकश राजौरिया (मुरैना )
रामप्रकश शंखवार (मुरैना -अम्बाह )
योगेश मेघसिंह नरवरिया ( भिंड - मेहगांव)
जसवंत पटवारी को भिंड (गौहद )
जसवंत पटवारी को भिंड जिले की गौहद (अनुसूचित जाति)
महेंद्र बौद्ध ( दतिया -भांडेर )
रमेश डाबर ( गुना - बमोरी )
पूरन सिंह अहिरवार (रायसेन -सांची )
विक्रम सिंह गहलोत (इंदौर - सांवेर)
शंकरलाल चौहान (मंदसौर - सुवासरा )
जितेंद्र वासिन्दे (खंडवा -मान्धाता )
गोपाल सिंह भिलाला (राजगढ़ - ब्यावरा)
गजेंद्र बंजारिया ( आगर)
कैलाश कुशवाह (शिवपुर - पोहरी)
राजेंद्र जाटव ( शिवपुरी- करैरा)