- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
भोपाल: मप्र विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से, 24 मार्च तक होंगी 9 बैठकें होंगी, बजट 15 मार्च को संभावित…
![मप्र विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से, 24 मार्च तक होंगी 9 बैठकें होंगी, बजट 15 मार्च को संभावित… मप्र विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से, 24 मार्च तक होंगी 9 बैठकें होंगी, बजट 15 मार्च को संभावित…](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/06/1468379--.webp)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा। इस 15 दिवसीय सत्र में कुल नौ बैठकें होंगी और शेष 6 दिन अवकाश रहेगा। राज्यपाल मंगुभाई भाई पटेल की स्वीकृति मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को सत्र की अधिसूचना जारी कर दी।
डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार के पहले पूर्ण बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ 10 मार्च को होगी। इसी दिन अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव भी आएगा। इसके बाद 11 से 13 मार्च तक सदन में बैठकें और विधेयकों पर चर्चा होगी। सत्र की तैयारियों के बीच विधानसभा में लंबित आश्वासनों के जवाब मांगने और विभागों की ओर से जानकारी भेजने का काम भी तेज हो गया है।
बजट सत्र में अभी एक माह शेष है। इससे पहले विधायकों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से लिए जाएंगे। इसके अलावा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा और अन्य सूचनाओं के लिए भी समय का निर्धारण किया गया है। बजट 15 मार्च के आसपास विधानसभा में पेश किया जा सकता है।
इन्वेस्टर्स समिट के कारण छोटा होगा सत्र
विधानसभा का बजट सत्र इस साल कुल 15 दिवसीय होगा, उसमें भी कुल 9 बैठकें ही प्रस्तावित हैं। चूंकि 24 एवं 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होना है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसलिए इस बार बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा और इसकी अवधि भी कम होगी, जबकि सामान्यत: बजट सत्र दूसरे सत्रों से अधिक लंबा अर्थात एक माह या इससे अधिक अवधि का होता रहा है।
4 मार्च से ली जाएंगी स्थगन, ध्यानाकर्षण की सूचनाएं
विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी सत्र की अधिसूचना में बताया गया है कि सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 19 फरवरी और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 मार्च तक ली जाएंगी। स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267 - क के अधीन सूचनाएं 4 मार्च से विधानसभा कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक ली जाएंगी।