- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारिया, अक्टूबर में हो सकते है उपचुनाव
भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनावों की तैयारियां शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने कोरोना काल में उपचुनाव कराने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दी है। निर्वाचन आयोग ने जिला कलेक्टर से विधानसभा सीटों की जानकारी प्राप्त की है। अक्टूबर माह के अंत तक प्रदेश में उपचुनाव हो सकते है।
दरअसल, प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। जिसकी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही चुनाव आयोग भी जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए योजना बना रहा है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में करीब 2200 चुनाव बूथ बढ़ाये जा सकते है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगा। चुनाव आयोग ने विधानसभा सीटों के आकलन करने के लिए जिला कलेक्टर को निर्देश भी दिए हैं। साथ ही निर्वाचन आयोग मंगलवार से रिटर्निंग अधिकारी और एआरओ की ट्रेनिंग भी शुरू करने जा रही हैं।