महोबा हादसा: ट्रक में घुसी कार, भोपाल के 4 लोगों की मौत, प्रयागराज से लौटते समय हुआ हादसा…

ट्रक में घुसी कार, भोपाल के 4 लोगों की मौत, प्रयागराज से लौटते समय हुआ हादसा…
X

महोबा/भोपाल। राजधानी भोपाल के चार लोगों की यूपी के महोबा में सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रयागराज से लौटते समय उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई। ट्रक कार को 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। कार बुरी तरह उसमें फंस गई। चारों लोग एक घंटे तक तड़पते रहे।

घटना शुक्रवार सुबह कानपुर-सागर हाईवे पर बस स्टैंड के पास हुई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

इनकी हुई मौत

भोपाल के हिनौती सड़क बैसरिया रोड निवासी नरेश नागर पुत्र सिद्धनाथ, अवधेश नागर पुत्र बाबूलाल अन्य लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे। शुक्रवार की सुबह सभी आल्टो कार से लौट रहे थे। हादसे में नरेश नागर, अवधेश व चालक भूरा गुर्जर निवासी बरखेड़ी थाना नजीराबाद जिला भोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। 23 वर्षीय पूजा नागर निवासी अरनिया माता थाना नीमच जिला राजगढ़ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार ने बताया कि कानपुर-सागर हाईवे पर हादसा हुआ है। तेज रफ्तार के कारण कार सीधे ट्रक के अगले हिस्से में जा घुसी। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई है। यह सभी प्रयागराज से भोपाल जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, जबकि उसका चालक फरार हो गया।

Tags

Next Story