- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
नीमच फर्जी एनकाउंटर मामला: CBI की बड़ी कार्रवाई, पन्ना के SDOP ग्लेडविन गिरफ्तार…

CBI Raid
पन्ना: वर्ष 2009 के बहुचर्चित नीमच फर्जी एनकाउंटर मामले में दिल्ली की CBI टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पन्ना जिले के गुनौर अनुविभाग में पदस्थ SDOP ग्लेडविन को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला नीमच के कुख्यात तस्कर बंशी गुर्जर से जुड़ा है, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गया बताया था, लेकिन बाद में वह जिंदा पाया गया।
कैसे खुला फर्जी एनकाउंटर का राज?
वर्ष 2009 में नीमच पुलिस ने दावा किया था कि बंशी गुर्जर पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। लेकिन कुछ साल बाद यह खबर सामने आई कि बंशी गुर्जर न केवल जीवित है, बल्कि अलग-अलग जगहों पर छिपकर अपराधों को अंजाम दे रहा है। मामला कोर्ट तक पहुंचा, और 2011 में गिरफ्तार तस्कर घनश्याम धाकड़ ने पुलिस को बताया कि फरारी के दौरान वह बंशी गुर्जर के साथ रह चुका है।
बंशी गुर्जर की गिरफ्तारी 20 नवंबर 2011 को उज्जैन से हुई, जिससे साफ हो गया कि 2009 का एनकाउंटर फर्जी था। जांच में यह भी सामने आया कि बंशी गुर्जर ने खुद को मृत साबित करने के लिए नकली दस्तावेज भी तैयार किए थे।
CBI जांच में सामने आया पुलिस अधिकारियों का कनेक्शन
कोर्ट के आदेश पर CBI ने मामले की गहराई से जांच की। जांच के दौरान तत्कालीन थाना प्रभारी ग्लेडविन की संदिग्ध भूमिका सामने आई। CBI को इस फर्जी एनकाउंटर से जुड़े ठोस सबूत मिले, जिसके बाद मंगलवार रात को ग्लेडविन को गिरफ्तार कर लिया गया।
तस्कर गुर्जर पर पहले से दर्ज हैं कई केस
बंशी गुर्जर नीमच क्षेत्र का कुख्यात तस्कर है, जिस पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 2009 में कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में उसकी मौत होने की बात कही गई थी। लेकिन ग्रामीणों के बीच चर्चा थी कि वह जिंदा है। यह संदेह 2011 में सही साबित हुआ, जब वह पुलिस की गिरफ्त में आया।