- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण के प्रयास अब रंग ला रहे हैं : केंद्रीय मंत्री तोमर
नईदिल्ली/भोपाल। प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के प्रयास अब रंग ला रहे हैं। यही कारण है कि केंद्र सरकार ने भी प्रदेश से नियंत्रण संबंधी अपने प्रयासों को साझा करने के लिए कहा है। अब केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश में कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पूरी टीम की सराहना की है।
उन्होंने कहा है कि लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने के जो प्रयास सामूहिक तौर पर देखने को मिले हैं, वे बहुत ही सराहनीय हैं। केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि की उपलब्धता तथा श्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाओं एवं अधोसंरचना के लिए मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद दिया जाना चाहिए ।
ये है संक्रमण की जिलावार स्थिति -
प्रदेश के नौ जिलों में पांच प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है, वहीं 25 जिलों में 10 प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। गुना, छिंदवाड़ा, भिंड, बड़वानी, बुरहानपुर, अशोकनगर, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा में 5 प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है तथा इन जिलों सहित होशंगाबाद, देवास, सतना, रायसेन, बालाघाट, राजगढ़, मंदसौर, विदिशा, मंडला, छतरपुर, टीकमगढ़, मुरैना, हरदा, श्योपुर, आगर-मालवा तथा निवाड़ी में 10 से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कम संक्रमण वाले सभी जिलों को बधाई दी।
4 जिलों में 200 से अधिक -
इसके साथ ही प्रदेश के चार जिलों में ही अब 200 से अधिक तथा 10 जिलों में 100 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 1262, भोपाल में 661, जबलपुर में 306, सागर में 201, ग्वालियर में 175, रतलाम में 170, रीवा में 168, उज्जैन में 154, अनूनपुर में 111 तथा शिवपुरी जिले में 105 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं।