कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से मांगी सलाह

कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से मांगी सलाह
X

भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण पूरे देश के साथ प्रदेश में भी तेजी से फैलता जा रहा है। राज्य में प्रतिदिन मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने के साथ ही मृतकों की संख्या में भी बैजाफ़ा होता जा रहा है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर सुझाव मांगे है।

कोरोना संकट से निपटने के लिए सीएम चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, उमाभारती एवं कमलनाथ से फोन पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों से सहयोग देने की मांग की।मुख्यमंत्री बनने के बाद से शिवराजसिंह प्रदेश मे कोरोना से युद्ध स्तर पर निपटने का प्रयास कर रहे है।उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स एवं संभागायुक्तों को पत्र भेजकरसभी जिलों को लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश दिये है की करना प्रभावित जिलों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाये और लोगों के आने-जाने को कड़ाई से प्रतिबंधित किया जाये। सरकार द्वारा किये जा रहे इस प्रकार के विभिन्न प्रयासो के बावजूद मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, ऐसे में राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों से सुझाव मांगे है ताकी जंग को जीता जा सके



Tags

Next Story