- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
करप्शन पर सख्त मध्यप्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री यादव ने कहा, किसी भी तरह का करप्शन बर्दाश्त नहीं...
भोपाल। आयकर और लोकायुक्त पुलिस के छापे में राजेश शर्मा, सौरभ शर्मा, चेतन सिंह के ठिकानों से मिले करोड़ रुपए नकद राशि, क्विंटलों में मिली चांदी की सिल्ली, कई किलो सोने के बिस्किट की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बयान आया है कि सरकार किसी भी तरह के करप्शन को बर्दाश्त नहीं करेगी।
सागर के कार्यक्रम में जाने के पहले यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने गठन के बाद कई कठोर निर्णय लिए। राज्य में राजमार्गों पर चलने वाले जितने भी टोल बेरियर थे, सब को बंद कर दिया। इन टोलों पर वसूली की जाती थी और इन्हें बंद कर वसूली रोक दी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने एक जुलाई से प्रदेश में सभी टोल बैरियर को बंद कर दिया है।
बैरियर पर वसूली की शिकायतें लगातार आ रही थीं। मुख्यमंत्री ने टोल नाकों की जगह गुजरात पैटर्न पर चेक पॉइंट बनाने के निर्देश दिए थे। पहले चरण में 45 चेक पॉइंट तैयार होने तक मोबाइल यूनिट गठित कर वाहनों की जांच करने की व्यवस्था शुरू की गई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में जिस स्तर पर भी कार्रवाई करना होगी करेगी। डॉ. यादव ने कहा कि सुशासन के काम मोदी सरकार के नेतृत्व में देश-प्रदेश में विकास के कार्य चलाते रहेंगे। दरअसल आयकर और लोकायुक्त छापों में अकूत संपत्ति का पता चलने और उनमें पूर्व सरकार के समय के अधिकारी एवं नेताओं के नाम चर्चा में आए हैं जिससे राजनीतिक-प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा है।
छापों के बीच मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे
प्रदेश में लोकायुक्त और आयकर की कार्रवाई जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार देर शाम दिल्ली पहुंच गया हैं। वे आज रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे। देर शाम को वे दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही अहम बैठक करेंगे। मंगलवार को भी उनकी बैठक निर्धारित हैं। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को कई मायनों में अहम माना जा रहा है।