मुख्यमंत्री शिवराज ने खरगोन हिंसा में घायल शिवम से की बात, जाना हाल

मुख्यमंत्री शिवराज ने खरगोन हिंसा में घायल शिवम से की बात, जाना हाल

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन जिले में हुई हिंसा में घायल शिवम से मंगलवार को वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की और उसका हाल चाल जाना । बता दें कि शिवम का इंदौर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारा शिवम तेजी से स्वस्थ हो रहा है। बेटे शिवम के साथ इनके माता-पिता ने भी जिस अभूतपूर्व धैर्य एवं हिम्मत से काम लिया, वह अभिनंदनीय है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की भी खुशी है कि शिवम अब लोगों को पहचानने भी लगा है। मैंने पूछा कि मुझे पहचाना तो कहा कि 'मामा'।

मुख्यमंत्री ने शिवम को आश्वस्त करते हुए कहा कि बेटे शिवम, तुम जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाओगो। तुम्हारे इलाज में तुम्हारा मामा किसी तरह की कमी नहीं आने देगा। उन्होंने इलाज और देखभाल करने वाले सभी डॉक्टर्स और स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही डॉक्टर्स से आग्रह किया कि शिवम के पूर्णत: स्वस्थ होने तक उसका पूरा ध्यान रखा जाये।

Tags

Next Story