- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
युवा कोरोना को लेकर फैले भ्रम को दूर करें : शिवराज सिंह
![युवा कोरोना को लेकर फैले भ्रम को दूर करें : शिवराज सिंह युवा कोरोना को लेकर फैले भ्रम को दूर करें : शिवराज सिंह](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2021/05/05/469356-cm.jpg)
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के साथ टीकाकरण अभियान पर चर्चा की। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की रोना को उसकी चेन को तोड़कर ही मात दी जा सकती है। इसके लिए युवा मदद कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ लोगों द्वारा जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसे दूर करने में सहयोग करें। इस अवसर पर सागर की कुमारी शीतल से उन्होंने चर्चा की। शीतल ने कहा कि मुझे वैक्सीन लग चुकी है और मुझे कोई दिक्कत भी नहीं हुई, आपके होते हुए हमे कुछ नहीं हो सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि हमारे प्रभावित भाइयों और बहनों के बेहतर इलाज के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या हो, ऑक्सीजन हो दवाइयाँ हो, अधिकतम व्यवस्था की जा रही है। संक्रमण को बढ़ने से रोकने का एकमात्र तरीका है, इसकी चेन को तोड़ना है। कड़ाई से इसका पालन करना है और इसमे आपका सहयोग चाहिए इसलिए कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करना है। उन्होंने कहा की प्रदेश में अब पाज़िटिव केसेस की संख्या कम हो रही है। हमें इसे बनाकर रखना है, कोई ढिलाई नहीं होना चाहिए। किल कोरोना अभियान में घर पहुँच कर सर्दी, जुकाम बुखार के मरीजों की पहचान कर उन्हे किट दी जा रही है। एक प्रभावशाली तरीका है इससे बचने का वो है टीकाकरण। 45 वर्ष की उम्र से बड़े 87 लाख लोगों को तक हम टीका पहुंचा चुके है। टीका ही अस्त्र है इस संकट से बचने का।
18 से अधिक उम्र वालों के लिए टीकाकरण अभियान आरंभ -
आज से प्रदेश में 18 वर्ष से बड़े बेटे-बेटियों को टीका लगाना शुरू कर दिया है। 5 करोड़ से ज्यादा डोज लगेंगे जिसके ऑर्डर दिए जा चुके हैं। 9 लाख लोगों को इस महीने टीका प्राप्त होगा। 15 मई तक 1.5 लाख लोगों को टीका लगेगा। इसके अलावा भारत सरकार से आग्रह कर के विदेश से भी टीका लाने का प्रयास कर रहे हैं। सबको टीका निशुल्क लगेगा इसके लिए भीड़ न करें।
दूसरा डोज जरुर लें -
वैक्सीन लगवाने हम तभी आयें जब हमारा समय तय हो, अपॉइन्ट्मन्ट और रजिस्ट्रेशन के बाद। दूसरा डोज जरूर लगाना है, बिना लापरवाही किए। लेकिन इसके बाद भी सावधानी पूरी रखनी है। मास्क लगाना है और सोशल डिस्टेनसिंग रखना है। युवा पीढ़ी समाज से वैक्सीन के प्रति फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करें। गलत जानकारी को रोकें। कई जगह वैक्सीन को लेकर गलत जानकारी फैलाई जा रही हैए इसे आप रोकें। और दूसरों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है।