- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
मुख्यमंत्री ने शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए अधिकारी-कर्मचारीयों का जताया आभार
भोपाल। प्रदेश की रिक्त 28 विधानसभा सीटों पर छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान संपन्न हुआ। प्रदेशभर में लगभग 68 फीसदी मतदान हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा - मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा सीटों पर कल हुए उपचुनाव के मतदान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में निर्वाचन आयोग के साथ विभिन्न शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों तथा पुलिस के जवानों का अपूतपूर्व योगदान रहा है। मैं आपके सबके इस अतुलनीय समर्पण एवं सहयोग के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं।'
सीएम ने एक अन्य ट्वीट में कहा - प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा के हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 की चुनौती के बीच जिस ऊर्जा उत्साह,समर्पण से काम किया है, वह अभिनंदनीय है। मैं अपने एक-एक साथी के प्रति उसके अद्वितीय प्रयास और योगदान के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं। विजय निश्चित है।'
मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा सीटों पर कल हुए उपचुनाव के मतदान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में निर्वाचन आयोग के साथ विभिन्न शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों तथा पुलिस के जवानों का अभूतपूर्व योगदान रहा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2020
मैं आपके सबके इस अतुलनीय समर्पण एवं सहयोग के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं।