आगामी 3 सालों में कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

आगामी 3 सालों में कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
X
मुख्यमंत्री ने 106 करोड़ से अधिक की 1584 संरचनाओं का ई-लोकार्पण किया

भोपाल। प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव वाले क्षेत्रों को छोड़कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अन्य क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा दें रहे है। मुख्यमंत्री चौहान ने आज 3 जिलों की ग्राम पंचायतों द्वारा 106.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1584 संरचनाओं का ई-लोकार्पण किया। उन्होंने कहा आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। आज के ही दिन दो महापुरुषों का जन्म हुआ। मैं उन दोनों महापुरुषों आदरणीय लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी और श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी के चरणों में प्रणाम।करता हूँ।

उन्होंने आगे कहा कि स्वामित्व योजना के माध्यम से ग्रामीणों को उनका अधिकार देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं। इस योजना के बाद अब ग्रामीण बंधु भी अपनी जमीनों पर ऋण लेने से लेकर खरीद एवं बिक्री की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। शहरों में तो कई प्रकार की सुविधाएँ होती हैं, लेकिन ग्रामीण लोग इन सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। आज जिन अधोसंरचनाओं का लोकार्पण हुआ है, उससे ग्रामीण अंचल के लोगों को लाभ मिलेगा। हमारे गांवों का तेजी से विकास हो रहा है। हम खेत संपर्क योजना भी बना रहे हैं, जिससे कृषकों को लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगातार गरीब जनता को पक्के मकान मिल रहे हैं। आने वाले3 साल में कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा। आप अपने गांवों के विकास के काम करते रहिये, जनता के कल्याण के काम करते रहिये। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि विकास के कार्यों में धन की कमी नहीं आने दूंगा। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम में 106 करोड़ 4 लाख रुपये लागत से बनाई गई 1584 संरचनाओं का लोकार्पण किया। जिसमें 4 करोड़ 21 लाख की लागत से 318 ग्राम पंचायत भवन, 34 करोड़ 6 लाख की लागत से 262 सामुदायिक भवन तथा 27 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से 1004 सामुदायिक स्वच्छता परिसर शामिल हैं।




Tags

Next Story