- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
मुख्यमंत्री ने विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भोपाल। देश में हर साल 16 दिसम्बर को भारत-पाकिस्तान के बीच हुई 1971 की जंग की जीत की याद और युद्ध में शहीद जवानों के सम्मान में विजय दिवस मनाया जाता है।आज विजय दिवस के 50 साल पूरे हो गए हैं। विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा नेताओं ने शहीद जवानों की शहादत को नमन कर श्रद्धांजलि दी है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जवानों की शहादत और शौर्य को नमन किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा 'अमत्र्य वीर पुत्र हो, दृढ़-प्रतिज्ञ सोच लो, प्रशस्त पुण्य पंथ है, बढ़े चलो, बढ़े चलो-जयशंकर जी । भारत के सपूतों के अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम के समक्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को आत्मसमर्पण करना ही पड़ा। गर्व व गौरव के इस दिन के लिए वीरों को सलाम! विजय दिवस की देश को बधाई!
एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा 'मां भारती के शूरवीरों का गुणगान करें। उनके शौर्य, पराक्रम पर अभिमान करें। 1971 में वीरों ने खुद सीने पर गोलियां खायीं, फिर भी पाकिस्तान को घुटनों पर आत्मसमर्पण कराया। आइये, मां भारती के उन वीर सपूतों को, विजय दिवस पर गर्व से सलाम करें।
गृह मंत्री मिश्रा ने किया ट्वीट -
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा 'विजय दिवस 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान की सेना का भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण व बांग्लादेश की आज़ादी का प्रतीक है। यह शौर्यगाथा हर भारतीय को सदैव गौरवान्वित करती रहेगी। हमारी सेना के वीर जवानों के साहस और पराक्रम को नमन। सभी को विजय दिवस शुभकामनाएं।