सरदार पटेल को मुख्यमंत्री ने स्मरण कर नमन किया

सरदार पटेल को मुख्यमंत्री ने स्मरण कर नमन किया
X

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लौह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल को स्मरण कर नमन किया है। उन्होंने सरदार पटेल को नमन करते हुए ट्वीट कर कहा -" आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आँखों को क्रोध से लाल होने दीजिये और अन्याय का मजबूती से सामना कीजिये- सरदार वल्लभभाई पटेल। देश को एकता और अखण्डता के सूत्र में पिरोकर एक सशक्त भारत का निर्माण करने वाले महान नेता, लौह पुरुष को जयंती पर शत-शत् नमन।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर कहा - "स्वतंत्रता के पश्चात 562 छोटी-बड़ी रियासतों का विलीनीकरण आज के सशक्त भारत का निर्माण करने वाले लौहपुरुष को यह देश नमन करता है। विश्व के इतिहास में आप जैसा दूसरा कोई व्यक्ति नहीं होगा, जिसने ऐसे असंभव कार्य को हाथ में लेने का दुस्साहस भी किया हो। हर भारतवासी आपका सर्वदा ऋणी रहेगा।"

वही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा 'राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महान प्रतिपालक और आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर शत-शत नमन।

कैलाश विजयवर्गीय ने किया नमन -

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को जयंती पर नमन करते हुए कहा ''अगर आपके पास शक्ति की कमी है तो विश्वास किसी काम का नहीं क्योंकि महान उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शक्ति और विश्वास दोनों का होना जरूरी है: - सरदार वल्लभभाई पटेल। लौहपुरुष सरदार पटेल जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।



Tags

Next Story