- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
कबूतर हो या कचौड़ी बख्शा नहीं जायेगा : मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल। प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहें स्वास्थ्य कर्मी एवं लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिस कर्मियों पर हमले हो रहें है। हाल ही में भोपाल में पुलिस की टीम पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया है। जिसमें दो पुलिस वाले घायल हो गए थे। सोमवार को हुए इस हमले के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए ट्वीट कर कहा की कोई कबूतर हो या कचौड़ी किसी को बख्शा नहीं जायेगा।
सीएम ने ट्वीट कर लिखा की कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ दिन-रात कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा की अराजकता फैलाने वाले लोगो को सबक सिखाना बेहद जरुरी है। ऐसे लोगों पर रासुका (राष्ट्रिय सुरक्षा कानून ) के तहत कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल, कल सोमवार देर रात भोपाल के इतवारा क्षेत्र में लॉकडाउन का उललंघन कर रहे लोगों को समझाने गई पुलिस टीम पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। जिसमें दो पुलिसकमृ घायल हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पांचों बदमाशों के रासुका लगाई गई है। जिसमे मुख्य आरोपी शहीद उर्फ़ कबूतर, मोहसिन, नफीस कुरैशी आदि पर इस कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी।
कल भोपाल में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के दोषियों को तलैया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 7, 2020
इस त्वरित कार्रवाई के लिए भोपाल पुलिस को बधाई देता हूँ!
दोषियों को उनके कुकर्मों का दंड अवश्य मिलेगा, इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी! https://t.co/k5N9wSPd9I