सीएम शिवराज केंद्र को आज भेजेंगे प्रस्ताव, रेड जोन में भी मिल सकती है छूट

सीएम शिवराज केंद्र को आज भेजेंगे प्रस्ताव, रेड जोन में भी मिल सकती है छूट
X

भोपाल। देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण जल्द ही समाप्त होने वाला है। सोमवार से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो रहा है . केंद्र सरकार ने इसके लिए सभी राज्यों से उनकी स्थिति और लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर उनके विचार की मांग की थी। इसी क्रम में प्रदेश से शिवराज सरकार लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर केंद्र को आज अपने विचार भेजेगी। सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमत्रियों से भी इसको लेकर चर्चाएं की थी।

लॉकडाउन के चौथे चरणके लिए सीएम ने अपने मंत्रियों सहित अधिकारीयों एवं अन्य लोगों से चर्चा की थी ।बताया जा रहा है की चर्चाओ में मिले सुझावों के बाद मुख्यमंत्री राज्य में जनजीवन सामान्य करने के पक्ष में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्र के नक्शे कदम पर चलकर प्रदेश की शिवराज सरकार भी अब ग्रीन और ऑरेंज जोन में अधिकांश गतिविधियां प्रारंभ करेगी। इसके अलावा रेड जोन को छोड़कर ओरेंज जोन में भी छुट मिल सकती है।

बताया जा रहा है की नया चरण 18 मई से लेकर 31 मई तक जरी रह सकता है ।फेज-4 में बाजारों को ऑड और ईवन के फाॅर्मूले से खोला जा सकता है। धार्मिक स्थानों पर प्रतिबंध 31 मई तक लागू रहेगा। ऐसे में मुस्लिम समाज को ईद घर पर ही मनानी पड़ेगी। सरकार को मिले सुझावों के अनुसार हर दिन अलग-अलग सेगमेंट की दुकानें खोली जा सकती हैं। जैसे- किसी दिन कपड़े की तो किसी दिन इलेक्ट्रॉनिक की कंटेनमेंट एरिया के बाहर निर्माण कार्य शुरू हो सकते है, पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू हो सकते है।साथ ही होटल और और रेस्तरां को होम डिलवरी की अनुमति मिल सकतीहै।

वहीँ मॉल-शॉपिंग सेंटर, स्कूल कॉलेज के लिए लोगों को और इन्तजार करना पद सकता है l साथ ही रेड जोन वालो के लिए ग्रीन और ओरेंज जॉन के क्षेत्रो में प्रवेश पर प्रतिबन्ध लग सकता है। गिन जॉन में सभी दफ्तर पूर्ण रूप से खुल सकते है . वही ओरेंज जॉन में 50 से 60 फीसदी कर्मचारियों के साथ दफ्तर खुल सकते है लेकिन सभी क्षेत्रों में धारा 144 लागू रहेगी एवं जिला कलक्टरों को पावर रहेगी की वह अपने अनुसार लॉकडाउन को घटा एवं बढ़ा सकेंगे l



Tags

Next Story