मुख्यमंत्री का कमलनाथ पर तंज, कहा - वह सिर्फ भाषण देने के लिए जनता के बीच जाते हैं

मुख्यमंत्री का कमलनाथ पर तंज, कहा - वह सिर्फ भाषण देने के लिए जनता के बीच जाते हैं
X

भोपाल। मैं कमलनाथ जैसा नेता नहीं जो सिर्फ भाषण देने के लिए जनता की बीच जाते हैं। मैं तो आपका दुख, दर्द पीकर आपकी जिदंगी बेहतर कैसे बने इसके लिए मुख्यमंत्री बना हूं। मध्यप्रदेश की जनता मेरे लिए भगवान है। आपको जो विकास का जो वचन दिया है वह पूरा करेंगे, जान भले ही चले जाए, परंतु आपके वचन को टूटने नहीं देंगे।यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रैगांव विधानसभा के महतेन में पार्टी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।


मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को रैगांव विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के जनसमर्थन में ग्राम महेतन, श्रीनगर और सितपुरा सहित 3 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने जनता से भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमतों से विजयी बनाने की अपील कर रैगांव के विकास की राह को मजबूत करने का आव्हान किया।

मामा का है वादा, पढ़ाई में नहीं आयेगी बाधा -

मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने भांजे, भांजियों के लिए संबल योजना बनायी थी और यह तय किया था कि गरीब परिवार के बेटा, बेटियां जो आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढाई करना चाहते हैं और अपनी फीस नहीं भर सकते, उनकी फीस उनके माता, पिता नहीं मामा शिवराजसिंह चौहान भरवाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री बनने पर कमलनाथ ने यह योजना बंद कर दी। कमलनाथ को जवाब देना होगा कि गरीब बच्चों की शिक्षा में बाधा डालकर उन्हें क्या हासिल हुआ ? मेरे बेटा, बेटियों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटा, बेटियो तुम चिंता मत करना, हमने संबल योजना फिर से चालू कर दी है। तुम्हारा मामा पढाई में कोई बाधा नहीं आने देगा।

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहा अत्याचार, मदद करना हमारा धर्म -

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। उनके घर जलाए जा रहे हैं, उनको बेघर किया जा रहा है। ऐसे पीड़ित हिन्दुओं को भारत शरण देगा। यदि हिन्दू भाई, बहनों को किसी देश से निकाल दिया गया है और उन्होंने भारत की धरती पर शरण ली है तो उनकी चिंता हमें ही करना होगी। उन्होंने कहा कि मैं उन बंगाली हिन्दू भाईयों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपको तकलीफ में नहीं रहने देंगे, हर संभव मदद करेंगे।

घृणित है कांग्रेसियों की मानसिकता -

उन्होंने कहा कि आप कांग्रेसियों की घटिया मानसिकता देखो, एक वीडियो वायरल कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी और हमारी बेटी प्रतिमा को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा अगर बहन के बालों में पीछे चश्मा उलझा हुआ है और भाई निकाल कर नीचे रख दे तो इसमें क्या बुराई है? लेकिन, जिस पार्टी के नेताओं ने नैना साहनी जैसी बेटी को टुकड़े टुकड़े कर तंदूर में जला दिया हो, उसके लोग ऐसी ही घृणित मानसिकता रखते हैं। जो गलत विचार करते हैं, वो गलत सोचते हैं और उन्होंने, हमारी बेटी को बदनाम करने की साजिश की। ये एक बेटी का अपमान नहीं है, रैगांव की सारी बेटियों का अपमान है और इस अपमान का बदला लिया जायेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कमल के फूल का बटन दबाइए, बहन प्रतिमा बागरी को भारी मतों से विजय बनाइए और विकास की जवाबदारी, मामा जी और मोदी जी को सौंप दीजिए।

Tags

Next Story