प्रदेश में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, रीवा में सीएम ने किया ध्वजारोहण

प्रदेश में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, रीवा में सीएम ने किया ध्वजारोहण
X

भोपाल/रीवा। प्रदेश में मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जहां विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में तिरंगा फहराया। वहीं, मंत्रियों जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर पुलिस और विशेष सशत्र बल की 13 कंपनियों द्वारा मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट में अश्वारोही दल और श्वान दल भी शामिल रहा। इस दौरान 15 विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति की गई। झांकियों में आकर्षण का केंद्र मेट्रो रेल की झांकी रहीं, जिसने मध्य प्रदेश के विकास को दर्शाया।

रीवा में सीएम ने किया ध्वजारोहण -

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के एसएएफ ग्राउंड में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को संबोधित भी किया। वहीं, राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गणतंत्र दिवस के मौके पर छिंदवाड़ा पुलिस लाइन स्थित मैदान में ध्जारोहण किया। इसके बाद उन्होंने खुले वाहन में कलेक्टर सौरभ सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल के साथ परेड का निरीक्षण किया, तत्पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश को वाचन किया।



Tags

Next Story