- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
देश के निर्माण में सहयोगी है युवा : शिवराज सिंह
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस पर राष्ट्र को संबोधित किया गया। इस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे युवा साथी देश के भविष्य के निर्माता हैं। प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के भारत का निर्माण करने में युवा शक्ति का सबसे बड़ा योगदान होगा।
मैं चाहता हूँ कि मध्यप्रदेश के युवा रोज़गार लेने वाले नहीं, बल्कि रोज़गार देने वाले बनें।हमने स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उद्यमिता के विकास हेतु स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर्स स्थापित किये हैं।राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 27,000 से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मिला है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2021
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री के संबोधन को री-ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा, "हमारा देश दुनिया को स्मार्ट और स्किल्ड मैनपावर सॉल्यूशन्स दे सके, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आवश्यक कदम उठा रही है। पिछले 6 वर्षों में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के माध्यम से असंख्य युवाओं के कौशल को विकसित किया गया है।"
युवा शक्ति का योगदान-
शिवराज ने ट्वीट के माध्यम से कहा है, हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों के भारत का निर्माण करना है, जिसमें युवा शक्ति का सबसे बड़ा योगदान होगा। इसी दृष्टि से हमने मध्यप्रदेश में 'ग्लोबल स्किल्स पार्क' की स्थापना की है जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बनेंगे। मैं चाहता हूँ कि मध्यप्रदेश के युवा रोज़गार लेने वाले नहीं, बल्कि रोज़गार देने वाले बनें।उन्होंने कहा कि हमने स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उद्यमिता के विकास के लिए स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर्स स्थापित किये हैं।
युवाओं को कौशल प्रशिक्षण -
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 27,000 से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मिला है। हमारे युवा साथी देश के भविष्य के निर्माता हैं। उनके हाथों में कौशल दे दिया जाए तो वे असंभव को भी संभव कर सकते हैं। आज विश्व युवा कौशल दिवस पर मैं मध्यप्रदेश के सभी युवा साथियों को शुभकामनाएँ देता हूँ और आश्वस्त करता हूँ कि आपके कौशल विकास के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।