- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
सीएम शिवराज ने सड़क हादसे में हुई श्रमिकों की मौत पर जताया दुःख
भोपाल। गुना सड़क हादसे में 8 मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत पर प्रदेश देश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक प्रकट किया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा -" गुना में बस और कंटेनर में हुई टक्कर में महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे कई श्रमिक भाई-बहनों के असमय निधन और घायल होने का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!"
सीएम ने इस ट्ववीट के बाद एक अन्य ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया की दुर्घटना में घायल हुए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उनके इलाज के लिए समुचित व्यवस्थायें कर दी गई है। उन्होंने कहा की हादसे में घायल हुए भाई बहनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
मुख्यमंत्री शिवराज के साथ ही प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी दुख जताते हुए कहा है कि ये दर्दनाक हादसा है, यूपी सरकार मजदूरों के परिवार को दो लाख की सहायता राशि की घोषणा कर चुकी है। घायलों का इलाज मध्य प्रदेश सरकार करा रही है। उन्होने कहा कि मजदूरों की हरसंभव मदद की जाएगी।
गुना में बस और कंटेनर में हुई टक्कर में महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे कई श्रमिक भाई-बहनों के असमय निधन और घायल होने का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 14, 2020