मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लगवाया कोरोना टीका, वैज्ञानिकों का दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लगवाया कोरोना टीका, वैज्ञानिकों का दिया धन्यवाद
X

भोपाल। देश भर में जारी कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना का टीका लगवाया। वे आज सुबह पत्नी साधना सिंह सहित गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उन्हें कोरोना वैक्सीन की पहला डोज लगाया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा हमारा देश तेजी से इस वायरस से मुक्ति के पथ पर बढ़ चला है। यह हमारे वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के सघन परिश्रम और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण संभव हुआ है, आप सबका हृदय से अभिनंदन करता हूं!

मुख़्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट कर लोगों से आग्रह करते हुए कहा जो वैक्सीन लगवाने की श्रेणी में हैं, मैं उन सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वैक्सीन लगवायें और प्रदेश एवं देश को कोविड19 से मुक्ति के प्रयास को गति दें। हम सबके प्रयास से ही इस महाप्रयास को सफल बनाया जा सकेगा। आइये, कदम बढ़ायें, स्वस्थ प्रदेश एवं देश बनायें।


Tags

Next Story