- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
सीएम शिवराज ने विकास दुबे की गिरफ़्तारी की जानकारी योगी को दी, सियासत हुई तेज
भोपाल। यूपी का गैंगस्टर विकास दुबे आज सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार हो गया। मुह्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। सीएम चौहान ने विकास दुबे के मप्र में गिरफ्तार होने की जानकारी योगी आदित्यनाथ को दी। चौहान ने योगी को बताया कि राज्य पुलिस विकास दुबे को उत्तरप्रदेश पुलिस को सौंप देगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गिरफ्तारी पर कहा कि इंटेलिजेंस की सक्रिता के कारण विकास पकड़ा गया।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा की विकास दुबे -हमारी पुलिस ने एक दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसके लिए उज्जैन पुलिस को बधाई देता हूं। आगे की कार्रवाई के लिए इसे यूपी पुलिस को सौंपा जायेगा। मैं आज सुबह से ही मा. श्री @myogiadityanath जी के संपर्क में हूं। दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर कार्रवाई कर रही है।
हमारी पुलिस ने एक दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसके लिए उज्जैन पुलिस को बधाई देता हूं। आगे की कार्रवाई के लिए इसे यूपी पुलिस को सौंपा जायेगा। मैं आज सुबह से ही मा. श्री @myogiadityanath जी के संपर्क में हूं। दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर कार्रवाई कर रही है। pic.twitter.com/wTRhwuz7YF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 9, 2020
गैंगस्टर की गिरफ्तारी के साथ ही प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा की मैं शिवराज जी से विकास दुबे की गिरफ़्तारी या सरेंडर की न्यायिक जॉंच की मॉंग करता हूँ। इस कुख्यात गेंगस्टर के किस किस नेता व पुलिसकर्मियों से सम्पर्क हैं जॉंच होना चाहिए। विकास दुबे को न्यायिक हिरासत में रखते हुए इसकी पुख़्ता सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ताकि सारे राज़ सामने आ सकें
मैं शिवराज जी से विकास दुबे की गिरफ़्तारी या सरेंडर की न्यायिक जॉंच की मॉंग करता हूँ। इस कुख्यात गेंगस्टर के किस किस नेता व पुलिसकर्मियों से सम्पर्क हैं जॉंच होना चाहिए। विकास दुबे को न्यायिक हिरासत में रखते हुए इसकी पुख़्ता सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए ताकि सारे राज़ सामने आ सकें
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 9, 2020
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी ट्वीट कर विकास की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए है। मिश्रा ने ट्वीट में लिखा- "शिवराज जी,आप कह रहे हैं,महाकाल में आने से किसी के पाप नहीं धूल जाएंगे,प्रश्न यह है महाकाल (उज्जैन) तक वह प्रदेश की किस सीमा से घुसा?मंदिर प्रवेश ऑनलाइन है,आधार कार्ड किसका है,क्या इतने कुख्यात आरोपी को एक निहत्था सुरक्षाकर्मी पकड़ सकता है?? आप ट्वीट नहीं कुहासा स्पष्ट कीजिए!
यह संयोग है या षड्यंत्र,विकास दुबे के राजनैतिक सरेंडर के पूर्व कल ही महाकाल थाने के TI वास्केल का तबादला कर अरविंद तोमर को लाया गया? विकास कानपुर से सटे 56 क्षेत्रों का BJP प्रभारी रहा है! UP पुलिस विकास का एनकाउंटर चाह रही थी,BJP बचाना? फ़रारी में CLEEN SAVE जैसे दूल्हा,वाह?
— KK Mishra (@KKMishraINC) July 9, 2020
वहीँ अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है - खबर आ रही है कि 'कानपुर-काण्ड' का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके
ख़बर आ रही है कि 'कानपुर-काण्ड' का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2020