- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
आमजन देश को जागरूक कर राष्ट्रोत्थान में करें सहयोगः शिवराज सिंह
भोपाल। दुनियाभर में बढ़ती आबादी के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए हर साल 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न होने वाले खतरे के प्रति देश को जागरूक कर राष्ट्रोत्थान में सहयोग करने की अपील की है।
जीवन के हर क्षेत्र में चेतना परम आवश्यक है और सचेत एवं जागरुक नागरिक राष्ट्र की प्रगति तथा उन्नति का सशक्त आधार होता है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 11, 2021
जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न होने वाले खतरे के प्रति देश को जागरुक कर आप भी राष्ट्रोत्थान में अपना योगदान दीजिये। #WorldPopulationDay
सीएम शिवराज ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि -"जीवन के हर क्षेत्र में चेतना परम आवश्यक है। सचेत एवं जागरुक नागरिक राष्ट्र की प्रगति तथा उन्नति का सशक्त आधार होता है। जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए सामूहिक प्रयासों से सभी के लिए आवश्यक संसाधनों को सुनिश्चित करने में सहयोग करें। जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न होने वाले खतरे के प्रति देश को जागरुक कर आप भी राष्ट्रोत्थान में अपना योगदान दीजिये।