मप्र में दिखा आचार संहिता का असर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यक्रम रद्द, पोस्टर-बैनर हटना शुरू

मप्र में दिखा आचार संहिता का असर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यक्रम रद्द, पोस्टर-बैनर हटना शुरू
X
प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रशासन और नगर निगम एक्टिव हो गई है। उन्होंने नेताओं और राजनितिक दलों के पोस्टर्स-बैनर सार्वजनिक स्थलों से उतारना शुरू कर दिए है

भोपाल। मप्र में आज विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसी के साथ राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। जिसका असर सरकारी कार्यक्रमों पर देखने को मिला। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यक्रम रद्द हो गए हैं।जबलपुर जिले के सिहोरा के बघराजी में महिला महासम्मेलन और बरगी में आदिवासी सम्मेलन होना था।

इसके अलावा उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में नेताओं का कोटा खत्म कर दिया गया है। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक ने बताया, 'नेताओं को 350 भक्तों के लिए भस्म आरती अनुमति सुविधा दी जाती है। इसे सोमवार से बंद कर दिया गया है। 350 भक्तों की अनुमति सुविधा को ऑनलाइन किया गया है। राजनीतिक आधार पर दर्शन के लिए प्रोटोकॉल व्यवस्था भी आचार संहिता लागू रहने तक बंद रहेगी।'

पोस्टर-बैनर हटना शुरू -

इसी के साथ प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रशासन और नगर निगम एक्टिव हो गई है। उन्होंने नेताओं और राजनितिक दलों के पोस्टर्स-बैनर सार्वजनिक स्थलों से उतारना शुरू कर दिए है। बता दें कि मध्यप्रदेश में एक चरण में मतदान होना है, जो 17 नवंबर को होगा। वहीं, 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। 3 दिसंबर को घोषित होगा परिणाम।

Tags

Next Story