- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह नए एयरकिंग बी विमान से भरेंगे पहली उड़ान, जायेंगे बालाजी
भोपाल। प्रदेश का पहला हाई सेफ्टी तकनीक से लैस नया एयरकिंग बी-250 विमान आज पहली उड़ान भरेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस विमान से तिरुपति बालाजी की पहली यात्रा करेंगे। वह आज शाम तिरुपति के लिए रवाना होंगे।
जानकारी के अनुसार, उपचुनावों में भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद सीएम शिवराज सिंह परिवार सहित बालाजी के मंदिर में जाकर भगवान वेंकटेश की पूजा अर्चना करेंगे। पहले सीएम का कार्यक्रम 17 नवम्बर को तिरुपति जाने का था लेकिन अब कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है और वो 16 नवम्बर को ही देर शाम भोपाल से नए विमान से तिरुपति बालाजी की यात्रा करेंगे।
बता दें की प्रदेश सरकार ने 60 करोड़ रुपये की कीमत से नया विमान एयरकिंग बी-250 खरीदा है। जिसमें पहली उड़ान सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के लिए भरेंगे। 60 करोड़ रुपये की कीमत का एयरकिंग बी-250 विमान अगस्त के महीने में भोपाल पहुंचा था और तब से स्टेट हैंगर में खड़ा हुआ था। एयरकिंग बी-250 विमान 7 सीटर विमान है और प्रदेश की सभी हवाई पट्टियों पर लैंड कर सकता है। तमाम खूबियों से लैस इस विमान की खरीदी कमलनाथ सरकार के दौरान की गई थी। कमलनाथ सरकार ने विमान को खरीदने की सारी औपचारिकताएं पूरी की थीं, लेकिन जब तक विमान आया तब तक कमलनाथ सरकार नहीं रही। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान इस विमान से पहली उड़ान भरेंगे।