किसानों को नुकसान नहीं होने देंगे - सीएम शिवराज सिंह

किसानों को नुकसान नहीं होने देंगे - सीएम शिवराज सिंह
X

भोपाल। महाराष्ट्र के तटों से टकराये निसर्ग तूफ़ान का असर प्रदेश के अधिकांश जिलों में नजर आ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में कल रत से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रहीं है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इस समय प्रदेश के कई जिलों में उपज खरीदी का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते कई टन गेहूं मंडियों में खुले में रखे होने की वजह से गीला हो गया है। जिसकी वजह से किसानो की मेहनत खराब होने का खतरा बढ़ गया है। जिससे किसानों के माथों पर चिंता की लकीर पड़ गई है।

किसानों की बढ़ती चिंता को समझते हुए सीएम शिवराजसिंह ने कहा है की किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं है, उन्हें कोई नुकसान नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री ने आज ट्वीट कर कहा की प्रदेश कोरोना महामारी से लड़ रहा है।इसलिए अनाज खरीदी देर से शुरू हुई है।सीएम ने आगे कहा की मैं अन्नदाता को प्रणाम करता हूँ, अन्न के उत्पादन के सारे रिकॉर्ड टूट गए। हमने एक करोड़ 25 लाख 60 हजार मेट्रिक टन गेहूं खरीद लिया है। लेकिन इसी बीच में निसर्ग तूफ़ान आ गया। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है और आगे भी बारिश जारी रह सकती है। लेकिन मैं किसी को नुकसान नहीं होने दूंगा।







Tags

Next Story