- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
मप्र में अनलॉक को लेकर 31 मई को होगी अंतिम बैठक
भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश में धीरे धीरे अनलॉक किया जाएगा और इस दौरान आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी। इधर गुरुवार को मंत्रालय में कोरोना कर्फ्यू अनलॉक को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक हुई।
1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक के लिए मंत्री समूह की चर्चा हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 50प्रतिशत सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी। राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम में भीड़भाड़ पर पूरी तरह से पाबंदी रहेंगी। एक समय में पुजारी की अतिरिक्त दो अन्य श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। अभी मॉल ,टॉकीज बंद होंगे। निर्माण कार्य और सर्विस प्रोवाइडर संबंधी गतिविधियां चालू रखने पर सहमति बनी। पहले की तरह हवाई यात्रा शुरू रहेंगी। पंजीयन और एग्रीकल्चर कार्यालय खुलेंगे। इसके अलावा शादी समारोह में दोनों पक्षों से 20-20 संख्या रहेगी। मृत्यु भोज में 20 की संख्या रहेंगी। दाह संस्कार में 20 लोग रहेंगे। राज्यों की बॉर्डर पर सख्ती रहेगी। आर्थिक गतिविधि चालू रहेंगी। इस पर अंतिम फैसला 31 मई को मुख्यमंत्री के साथ बैठक में लिया जाएगा।