कांग्रेस को एक और झटका, मैहर से दिग्गज नेता ने भाजपा का दामन थामा

कांग्रेस को एक और झटका, मैहर से दिग्गज नेता ने भाजपा का दामन थामा
X

भोपाल। प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों का समय नजदीक आने के साथ सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी बिच दाल-बदल का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा। दोनों ही दलों के नेता एक पार्टी को छोड़ दूसरी का हाथ थाम रहे हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। विंध्य अंचल से कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीकांत चतुर्वेदी ने भाजपा का दामन थाम लिया है।इससे पहले कल मुरैना से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र सिंह तोमर ने भाजपा की सदस्यता ली थी।

सीएम ने जताया हर्ष -

श्रीकांत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर श्रीकांत के भाजपा में शामिल होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा 'आज विंध्य अंचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकान्त चतुर्वेदी जी और मुरैना जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सत्येंद्र सिंह तोमर ने @BJPyMP की सदस्यता ग्रहण की है। आपने जनता के हित को सर्वोपरि रखकर निर्णय लिया है, मैं आप दोनों का भाजपा के विशाल परिवार में हार्दिक स्वागत करता हूँ। बता दें की श्रीकांत चतुर्वेदी 2018 विधानसभा चुनाव में मैहर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थे। उन्हें भाजपा उम्मीदवार नारायण त्रिपाठी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।












Tags

Next Story