- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
कांग्रेस में शुरू हुई निकाय चुनाव की तैयारी, पिछड़ा वर्ग प्रदेश स्तरीय बैठक शुरू
भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। कांग्रेस पार्टी भी अपनी तैयारियां कर रही हैं। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक आज मंगलवार को आयोजित की जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श होगा।
जानकारी के अनुसार, यह बैठक राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी। इस बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष राजमणि पटेल करेंगे। बैठक में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारी, कार्यकर्ता भाग लेंगे। उक्त बैठक में उप चुनाव के परिणामों की समीक्षा और आने वाले निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश, संगठन का वार्ड स्तर तक गठन तथा निकाय चुनाव में पार्टी के जीतने की रणनीति पर विचार विमर्श होगा।