- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
भोपाल पुलिस आयुक्त के नाम से साजिश: तीन फर्जी फेसबुक आईडी का खुलासा, दो आईडी क्राइम ब्रांच ने की ब्लॉक
भोपाल। जालसाजों के हौंसले कितने बुलंद हैं कि वे अब पुलिस के बड़े अफसरों के नाम से भी ठगी का प्रयास करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला भोपाल में सामने आया है, जहां कुछ बदमाशों ने पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसके माध्यम से ठगी करने की कोशिश की है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। जांच के दौरान पुलिस को तीन फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का पता चला है। इसमें से दो को ब्लॉक करा दिया गया है, जबकि एक को निगरानी में लिया गया है, जिससे जालसाज तक पहुंचा जा सके।
पुलिस के मुताबिक पुलिस आयुक्त के नाम से तैयार की गई आईडी से जालसाज उनके परिचितों को मैसेज कर ठगी की कोशिश कर रहे हैं। इस अकाउंट से सैकड़ों लोगों को लिंक के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजी गई। रिक्वेस्ट स्वीकारते ही लोगों को हाय का मैसेज आता है। इसका उत्तर मिलने के बाद जालसाज द्वारा मोबाइल नंबर की मांग की जाती है। फिर कहा जाता है कि मंैने अपने परिचित को आपका नंबर दिया है। वह आपको कॉल करेगा।
मोबाइल नंबर लेते ही जालसाज वॉट्सऐप पर मैसेज कर स्वयं का परिचय अमित कुमार नाम से देते हुए खुद को सीआईएसएफ का अधिकारी बताता है। इसके साथ ही संदेश में बताया जाता है कि उक्त सीआईएसएफ अधिकारी का तबादला दूसरे राज्य में हो गया है। वह अपने घर का फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान कम दामों में बेचना चाहते हैं। झांसे में लेने के लिए ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने की बात कही जाती है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच के लिए मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है।
होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा है कि मेरे नाम से फर्जी आईडी बनाई गई हैं। उन्हें ब्लॉक कराया जा रहा है। आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।