कोरोना अपडेट : प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई पंद्रह सौ के पार, 71 नए मामले आये सामने

कोरोना अपडेट : प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई पंद्रह सौ के पार, 71 नए मामले आये सामने
X

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले 24 घंटों में 71 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य हॉटस्पॉट बन कर उभरे इंदौर एवं भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संलनालय की रिपोर्ट के अनुसार औद्योगिक राजधानी इंदौर में आज कुल 18 नए संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 915 हो गई है। इंदौर में अब तक 52 लोगों की संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है।

इंदौर के बाद कोरोना संक्रमण के भोपाल में 31 नए मरीज सामने आये हैं। जिसके बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 285 हो गई हैं। राजधानी में अब तक संक्रमण से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, वही 37 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा चुके है। इसके अलावा जबलपुर में 5, उज्जैन में 6, धार में 5, देवास में 1 अगर मालवा में 3 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक इस महामारी से राज्य में 80 लोगों की जानें जा चुकी हैं। इसी के साथ प्रदेश भर में 148 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में 27 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न जिलों में 452 स्थानों को क्वारंटाइन किया गया हैं।







Tags

Next Story